GT vs SRH : रन चेज में डेविड मिलर के 1000 रन पूरे, गुजरात की 15वीं जीत

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 09:09 PM (IST)

खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर की आतिशी पारी की बदौलत जीत हासिल कर ली। यह गुजरात की ओवरऑल रन चेज करते हुए 15वीं जीत है। यही नहीं, डेविड मिलर भी रन चेज में 1000 रन पूरे कर चुके हैं। अब उनके नाम पर 31 मुकाबलों में 113 की औसत के साथ 1020 रन पूरे हो गए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 149 चल रही है जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 है। वह इस दौरान 6 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं।

 

 

छक्का लगाकर फिनिश किया मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स ने जब कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया तो मिलर क्रीज पर पहुंचे। उन्होंने आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे और हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने अंत में छक्का मारकर ही पारी का अंत किया।

 

 


मुकाबले की बात करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात ने मोहित शर्मा के 25 रन देकर 3 विकेट की बदौलत हैदराबाद को 162 रन पर रोक दिया था। हैदराबाद की ओर से अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन की पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरूआत अच्छी रही। उन्होंने अंत में डेविड मिलर के 44 रनों की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11 
गुजरात टाइटंस (GT) : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे 
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट 
 

Content Writer

Jasmeet