गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड: फिट इंडिया एंबेसडर रोहताश चौधरी ने रचा इतिहास, 1 घंटे में लगाए इतने पुश-अप्स!
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 05:07 PM (IST)
नई दिल्ली: देश के ‘पुश-अप मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर फिट इंडिया (Fit India) एंबेसडर रोहताश चौधरी (Rohtash Choudhary) ने एक नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भारत की फिटनेस स्पिरिट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
रोहताश ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में “60 पाउंड वजन के साथ एक घंटे में सबसे ज्यादा पुश-अप्स” करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने एक घंटे में 847 पुश-अप्स पूरे किए, जिससे उन्होंने सीरिया के 820 पुश-अप्स के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
गिनीज़ की आधिकारिक टीम ने मौके पर ही इस रिकॉर्ड की पुष्टि की। यह उपलब्धि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित कार्यक्रम में हासिल की गई, जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की पहल है।
कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर रोहताश को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, 'रोहताश चौधरी फिट इंडिया भावना के सच्चे प्रतीक हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया’ के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं।'
रोहताश ने अपनी सफलता को भारतीय सेना और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित करते हुए कहा, 'पिछले साल मैंने एक पैर पर 704 पुश-अप्स का रिकॉर्ड बनाया था, जो प्रधानमंत्री को समर्पित किया। आज का रिकॉर्ड मैं हमारे सैनिकों और राष्ट्र की एकता को समर्पित करता हूं।'
उन्होंने आगे कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट ने “संडे ऑन साइकिल” जैसे अभियानों के ज़रिए देशभर में फिटनेस को एक सामाजिक आंदोलन बना दिया है। इस मौके पर हजारों स्कूली बच्चे, फिटनेस प्रेमी और फिट इंडिया एंबेसडर स्टेडियम में मौजूद रहे और रोहताश के इस अद्भुत प्रदर्शन का गवाह बने।

