IPL 2022 : गुजरात और लखनऊ के बीच मैच से पहले इन खास बातों पर डालें नजर

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 12:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमें नई हैं और आईपीएल 2022 के पहले मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। 

पिच रिपोर्ट 

वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजी के लिए आशाजनक रहा है। ट्रैक पर एक समान उछाल है, और छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों के लिए काम को और भी आसान बना देती है। बड़े पैमाने पर ओस का असर होगा और दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी। सुपर-फास्ट आउटफील्ड के साथ वानखेड़े स्टेडियम में हमेशा उच्च स्कोरिंग खेल देखने को मिलता है। 

पहली पारी का औसत स्कोर : 182 रन 
पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड : 60 प्रतिशत जीत 

मौसम 

मैच के दिन तापमान 54% ह्यूमिडिटी और 14 किमी प्रति घंटा हवा की गति के साथ 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, वरुण आरोन, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन 

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंत चमीरा, अंकित राजपूत, अवेश खान, रवि बिश्नोई 

Content Writer

Sanjeev