गुजरात फॉर्चून की PKL सात में जीत से हुई शुरुआत

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 10:19 AM (IST)

हैदराबाद: कप्तान सुनील कुमार की अगुवाई में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात फॉर्चून जाइन्ट्स ने रविवार को यहां बेंगलुरू बुल्स को 42-24 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र का शानदार आगाज किया। सुनील कुमार ने अच्छा खेल दिखाया तथा टैकल में छह अंक बनाए।

दूसरी तरफ बेंगलुरू के स्टार रेडर पवन सहरावत की गुजरात के मजबूत रक्षण के सामने नहीं चली। पवन ने दूसरे हाफ में एक सुपर रेड सहित आठ अंक बनाए लेकिन उन्होंने अधिकतर समय (21 मिनट) बेंच पर बिताये जिसका गुजरात ने पूरा फायदा उठाया। मैच के 24वें मिनट में गुजरात 25-14 से आगे था। पवन ने यहां पर सुपर रेड से स्कोर 25-18 किया लेकिन गुजरात ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत किया जिसके बाद बेंगलुरू आखिर तक वापसी नहीं कर पाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News