IPL 2022 : गुजरात टाइटन्स का मैच आज, राजस्थान के खिलाफ यह प्लेइंग-11 संभव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 10:54 PM (IST)

खेल डैस्क : हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंंस वीरवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलााफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होगी। पाटिल स्टेडियम में हुए एकमात्र मैच में अब तक गुजरात को केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद से 8 विकेट की हार झेलनी पड़ी है। कप्तान हार्दिक पांड्या (42 गेंदों पर नाबाद 50 और 27 रन देकर 1 विकेट) भी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। उन्हें राजस्थान पर जीत हासिल करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी। 

देखें गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर

गुजरात के प्लेयरों का राजस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

सर्वाधिक रन : डेविड मिलर - 6 पारियों में 205 रन (पंजाब के लिए)
उच्चतम स्कोर : शुभमन गिल - 2021 में 44 गेंदों में 56 रन (केकेआर के लिए)
सर्वाधिक विकेट : मोहम्मद शमी - 9 मैचों में 12 विकेट (डीडी, केकेआर और पंजाब के लिए)
सर्वाधिक छक्के : डेविड मिलर - 6 पारियों में 16 छक्के (पंजाब के लिए) 
सर्वाधिक चौके : शुभमन गिल - 7 पारियों में 21 चौके (केकेआर के लिए) 
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : मोहम्मद शमी - 2021 में 4-0-21-3 (पंजाब के लिए)
सर्वाधिक अर्धशतक : डेविड मिलर - 6 पारियों में 2 अद्र्धशतक (पंजाब के लिए)

+ प्वाइंट
गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में है। इसके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या भी रन बना रहे हैं। टीम को मध्यक्रम से अपेक्षाएं हैं। अगर डेविड मिलर, राहुल तेवतिया बड़े हिट लगाते हैं तो राजस्थान की मजबूती गेंदबाजी के खिलाफ गुजरात के प्लेयर बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो सकते हैं। 

- प्वाइंट
ओपनिंग क्रम पर मैथ्यू वेड ज्यादा स्कोर नहीं बना पाए हैं। इसके अलावा पिछले मैचों में जिस तरह लॉकी फग्यूर्सन की गेंदों पर जिस तरह रन बने हैं उससे हार्दिक चिंतित होंगे। आर साई किशोर और राहुल तेवतिया को गेंदबाजी विभाग में कमाल करने की जरूरत होगी।

पिच रिपोर्ट
मैदान पर पिछले दो मैचों ने दिखाया है कि पिच बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी है। बल्लेबाजों को चाहिए कि वह विकेट न खोएं क्योंकि वे अंत में सतह को पकड़कर नहीं रख सकते। टॉस जीतने वाला कप्तान परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करने और रन चेज को आसान बनाने के लिए पहले गेंदबाजी की योजना पर कायम रहेगा।

मैच विवरण
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, मैच 24, आईपीएल 2022
स्थान : डॉ. डीवाई पाटिल स्पोट्र्स अकादमी, नवी मुंबई
दिन और समय : 14 अप्रैल, शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग : टेलीविजन के लिए स्टार स्पोट्र्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी + हॉटस्टार ऐप।

Content Writer

Jasmeet