भारत के डी गुकेश बने जूनियर स्पीड शतरंज चैंपियन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 08:02 AM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) हर वर्ष दुनिया के सबसे बेहतरीन जूनियर शतरंज खिलाड़ियों के बीच ऑनलाइन होने वाली चेस डॉट कॉम स्पीड चैस चैंपियनशिप का खिताब भारत के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें अपने नाम कर लिया है । फाइनल मुक़ाबले मे गुकेश नें हमवतन रौनक साधवानी को 17.5 – 10.5 के अंतर से पराजित किया । दोनों के बीच तीन सेट मे कुल 18 मुक़ाबले हुए , सबसे पहले 5+1 मिनट के 9 मुक़ाबले हुए जिसमें गुकेश और रौनक दोनों 4.5 अंक बनाकर बराबरी पर रहे पर इसके बाद हुए 3+1 मिनट के 9 मुकाबलों मे गुकेश नें 6.5-2.5 की बड़ी जीत दर्ज करते हुए 11-7 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली , फिर अंतिम तीसरे सेट मे 1+1 मिनट के बुलेट शतरंज के 10 मुकाबलों मे रौनक की वापसी की उम्मीद को गुकेश नें 6.5-3.5 से मात देते हुए 17.5 - 10.5 से खिताब अपने नाम कर लिया । गुकेश नें इस शानदार जीत के बाद इनाम के तौर पर 21582 डॉलर अपने नाम किए । सेमीफाइनल मुक़ाबले में भारत के रौनक साधवानी नें बेलारूस के डेनिस लजाविक को 15.5-10.5 से हराकर तो गुकेश ने हमवतन प्रणव वी को 16.5-10.5 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी ।

देखे गुकेश की जीत का विडियो विश्लेषण  हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

 

Content Editor

Niklesh Jain