भ्रष्टाचार के 8 मामलों में दोषी पाया गया द. अफ्रीकी क्रिकेटर, हुई 5 साल की जेल

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 08:33 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके गुलाम बोदी को भ्रष्टाचार के 8 मामलों में दोषी पाए जाने के बाद पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है। राष्ट्रीय टीम के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेलने वाले बोदी को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने 2015 में घरेलू टी-20 मैचों को फिक्स और नतीजे को प्रभावित करने की कोशिश करने के लिए 20 साल के लिए प्रतिबंधित किया है।

सीएसए ने हालांकि कहा कि बोदी किसी भी मैच को फिक्स करने में सफल नहीं हुए क्योंकि उनके और साजिशकर्ताओं को नाकाम कर दिया था। बोदी ने पिछले साल खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था जिन्हें प्रिटोरिया की अदालत ने दोषी करार देने के बाद सजा सुनाई। उन पर 3,000 रैंड (लगभग 202 डालर) का जुर्माना भी लगाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News