घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बने गप्टिल, टेलर को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 09:30 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले कीवी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। ऐसे में घर में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले मार्टिन गप्टिल पहले कीवी बल्लेबाज बन गए है। 

PunjabKesari
दरअसल, गप्टिल वनडे सीरीज में लाजवाब फाॅर्मा में नजर आ रहे है। गप्टिल ने न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें गप्टिल ने 92 मैच खेलकर 4001 रन बनाए है। जबकि राॅस टेलरल दूसरे स्थान के साथ 96 मैचों में 3986 रन बनाए। वही तीसरे नंबर पर नाथन एस्टल ने 84 मैचों में 3448 रन बनाए। हांलाकि आखिर में दिग्गज सलामी बल्लेबाजब्रैंडन मैक्कुलम का नाम है, जिन्होंने 106 मैचों में 3188 रन बनाए। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि इससे पहले टी-20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों के पहले ही मुकाबले में चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने वन-डे क्रिकेट में अपने सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करते हुए यह जीत दर्ज की। भारत के लिए आज करो या मरो का मुकाबला है।

Most runs for New Zealand at home
4001 - Martin Guptill (92 inngs)*
3986 - Ross Taylor (96)
3448 - Nathan Astle (84)
3188 - Brendon McCullum (106)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News