अर्जुन पुरस्कार पाने वाले 26वें फुटबॉलर बने गुरप्रीत

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 07:05 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय सीनियर फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार पाने वाले 26वें भारतीय फुटबॉलर बन गए हैं। गुरप्रीत को गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में हुए समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया।

अर्जुन पुरस्कार ग्रहण करने के बाद गुरप्रीत ने कहा, ‘मैं बहुत रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान से मुझे देश के लिए और बेहतर खेलने की प्रेरणा मिलेगी।' 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महासचिव कुशल दास ने गुरप्रीत को इस सम्मान के लिए बधाई दी है। वह यह सम्मान पाने वाले चौथे गोलकीपर बन गए हैं। गुरप्रीत से पहले सुब्रत पाल (2016), ब्रह्मा नंद संखवालकर (1997) और पीटर थंगराज (1967) को यह सम्मान मिल चुका है। 

Sanjeev