गुरप्रीत को जे-लीग या यूरोप में करियर बनाने पर ध्यान देना चाहिए : नंदी

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 01:24 PM (IST)

कोलकाता : भारत के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी संदीप नंदी ने गुरप्रीत सिंह संधू को एशिया के शीर्ष तीन गोलकीपर में से एक करार देते हुए बुधवार को कहा कि यह सही समय है जब उन्हें जे-लीग या किसी यूरोपीय देश में करियर बनाने के बारे में सोचना चाहिए। गुरप्रीत ने पिछले महीने विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में कतर के खिलाफ कम से कम 10 बचाव किये जिससे भारत ने एशियाई चैम्पियन टीम को गोलरहित ड्रा पर रोक दिया।

नार्थईस्ट यूनाइटेड फुटबाल क्लब के गोलकीपिंग कोच नंदी ने गुवाहाटी से पीटीआई-भाषा से कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें जे-लीग या किसी भी शीर्ष एशियाई देश या शायद यूरोपीय देश में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए गंभीरता से विचार करना चाहिए। इससे एक खिलाड़ी के रूप में उनमें और निखार आयेगा।


नंदी ने काम को लेकर गुरप्रीत की गंभीरता की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘एक गोलकीपर का खेल इस पर निर्भर करता है कि वह खुद मैदान पर कैसे रहता है। उसका आत्मविश्वास उसे परिभाषित करता है। कतर के खिलाफ उसने कमाल का प्रदर्शन किया। एक भारतीय गोलकीपर का पूरे 90 मिनट तक इस तरह से खेलना अकल्पनीय सा है।

Jasmeet