खिलाड़ियों के इंकार के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए जिमनास्टिक टेस्ट इवेंट हुआ रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 08:06 PM (IST)

टोक्यो : कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद जापान के टोक्यो ओलंपिक को तय समय पर आयोजित कराने के दावे के बीच इन खेलों के लिए होने वाला जिमनास्टिक टेस्ट इवेंट रद्द कर दिया गया है। जापान जिमनास्टिक संघ (जेजीए) ने बुधवार को यह घोषणा की। 

PunjabKesari

जेजीए ने कहा कि एफआईजी आटिर्स्टिक जिमनास्टिक्स ऑल अराउंड वर्ल्ड कप का आयोजन टोक्यो में 4 और 5 अप्रैल को होना था लेकिन एथलीटों और रेफरियों के भाग लेने से इंकार करने के बाद इसे रद्द कर दिया गया है। यह दूसरा ओलंपिक टेस्ट इवेंट है जिसे रद्द किया गया है।

इससे पहले 21 से 26 अप्रैल तक होने वाले टोक्यो चैलेंज कप वॉलीबाल टूर्नामेंट को रद्द किया गया था। रग्बी सेवंस बोसिया और क्लाइंबिंग के ओलंपिक टेस्ट इवेंट तथा पैरालंपिक के टेस्ट इवेंट को भी कोरोना के कारण या तो रद्द किया गया है या स्थगित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News