एटीके-मोहन बागान टीम के कोच बने रहेंगे हबास - गोयनका

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 10:54 PM (IST)

कोलकाता : रिकार्ड तीसरा इंडियन सुपर लीग खिताब जीतने के बाद एटीके के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने रविवार को घोषणा की कि एंटोनियो हबास उनकी टीम के कोच बने रहेंगे जिसका देश के सबसे पुराने क्लब मोहन बागान से विलय हो गया है। स्पेन के हबास ने 2014 में शुरूआती आईएसएल में एटीके को खिताब दिलाया था और फिर वह 2019 के शुरू में टीम से जुड़े। 

गोयनका ने एटीके के खिताबी जश्न के मौके पर कहा कि हां (वह कोच होंगे)। मुझे लगता है कि अगर हम एक साथ कम करेंगे तो हम एक साथ सफल भी होंगे। हबास अगर कोच होंगे तो मोहन बागान को चार दौर पहले ही खिताब दिलाने वाले किबु विकुना का सफर क्लब से खत्म हो जाएगा। गोयनका ने कहा कि वह भी बहुत अच्छे कोच हैं। देखते हैं क्या होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News