PCB के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत, Chief Selector की कुर्सी के लिए दिग्गज प्लेयरों ने की ''न''

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 10:04 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप (Asia cup) के लिए चीफ सिलेक्टर ही नहीं है। पीसीबी (PCB) के सामने एशिया कप के बाद क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket world cup 2023) भी हैं। ऐसे में वह इस पोस्ट को जल्द से जल्द भरना चाहता है लेकिन पता चला है कि पाकिस्तान के कई बड़े प्लेयरों ने इस पद पर बैठने से इंकार कर दिया है।

 

 

बताया जा रहा है कि मोहम्मद हफीज (Mohammed Hafeez) और राशिद लतीफ (Rashid Latif) पीसीबी का ऑफर ठुकरा चुके हैं। अब पीसीबी पूर्व क्रिकेटर मोईन खान को देख रही है। हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद से यह पद खाली है। यहां तक कि शाहिद अफरीदी ने भी अस्थायी रूप से यह पद संभाला था।

 

 

मोहम्मद हफीज (Mohammed Hafeez) अभी जिमअफ्रो टी10 लीग में खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने चीफ सिलेक्टर बनने से इंकार कर दिया है। क्रिकेट पाकिस्तान (Cricket Pakistan) के अनुसार हफीज युवा प्रतिभाओं को ग्रूम करना चाहते हैं इसलिए जमीनी स्तर से जुड़े रहना चाहते हैं। राशिद लतीफ़ ने पीसीबी के प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया है कि उनका पहले से कॉन्ट्रेक्ट चल रहा है इसलिए वह पीसीबी में कोई भूमिका नहीं लेना चाहते।

 

 

अब मोईन खान ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने बचे हैं। हालांकि यह इतना भी आसान नहीं है क्योंकि मोईन के बेटे आजम खान अभी क्रिकेट में सक्रिय हैं। ऐसे में हितों के टकराव का मामला सामने आ सकता है।

 

 

बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से और विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में पीसीबी एक शीर्ष खिलाड़ी को इस पद के लिए खोज रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरह पीसीबी भी चाहता है कि कोई आधुनिक सोच वाला खिलाड़ी मुख्य चयनकर्ता बने। हर साल आईसीसी इवेंट के जरिए पाकिस्तान ट्रॉफी का सूखा भी खत्म करना चाहता है।

Content Writer

Jasmeet