रूट जिस तरह स्पिन गेंदबाजी खेलते हैं आधे इंग्लैंड के बल्लेबाज को नहीं आता : बेन स्टोक्स

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 07:42 PM (IST)

चेन्नई : जो रूट की स्पिन खेलने की क्षमता से बेहद प्रभावित दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज उनके कप्तान की तरह ऐसे गेंदबाजों का सामना करने में सक्षम नहीं है। भारत के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में यहां अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रूट ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का लगकर 5वीं बार दोहरा शतक लगाया। स्टोक्स ने भी 82 रन बनाकर उनका पूरा साथ दिया।

England batsman, Joe Root, Spin Bowling, Ben Stokes, IND vs ENG, England tour of india 2021, जो रूट, बेन स्टोक्स, India vs England 1st Test,

स्टोक्स बोले- वह (रूट) जिस तरह से खेलते है उससे उनकी बल्लेबाजी काफी आसान लगती है और जिस तरह से उन्होंने आगे बढ़कर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया उससे मैं काफी आश्चर्यचकित था। वह शानदार लय में है। जिस तरह से वह स्पिन को खेलते है उससे चीजें काफी आसान लगती है और इसे देखना काफी अविश्वसनीय है। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज कभी भी उस तरह से स्पिन खेलते हैं जैसे वह करते हैं।

England batsman, Joe Root, Spin Bowling, Ben Stokes, IND vs ENG, England tour of india 2021, जो रूट, बेन स्टोक्स, India vs England 1st Test,

अपनी वापसी पर स्टोकस ने कहा- खेल से दूर समय बिताने के बाद वापसी कर रन बनाना अच्छा रहा। मुझे लगता है कि हम बेहद मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा- पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन के खेल से पहले हमने 500 (आठ विकेट पर 555) से अधिक रन बनाए है और अभी दो विकेट बचे हुए है, ऐसे में हम बेहद से मजबूत स्थिति में है।

England batsman, Joe Root, Spin Bowling, Ben Stokes, IND vs ENG, England tour of india 2021, जो रूट, बेन स्टोक्स, India vs England 1st Test,

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम शनिवार को शाम को पारी घोषित करने के बारे में नहीं सोच रही थी। उन्होंने कहा- हमने आज पारी घोषित करने के बारे में सोचा भी नहीं था। भारत में आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर जितने रन बना सकते अगर नहीं बनाते है तो आप बेवकूफ कहलाएंगे। अगर हम कल एक घंटे और खेल सकें तो हमें इसकी खुशी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News