हैमिल्टन ने इटालियन ग्रां प्री में पोल पोजिशन ली, फेरारी का खराब प्रदर्शन जारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 10:30 AM (IST)

 

मोंजा: फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने इटालियन ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की जो उनकी रिकार्ड 94वीं पोल पोजिशन है जबकि मर्सिडीज के ही वालटेरी बोटास उनसे 0.069 सेकंड पीछे रहे। फेरारी के दोनों ड्राइवर शीर्ष दस में जगह नहीं बना सके और 1984 के बाद टीम का घरेलू सर्किट पर यह सबसे खराब प्रदर्शन है।

हैमिल्टन चैम्पियनशिप तालिका में रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन से 47 अंक आगे हैं जबकि बोटास से वह 50 अंक की बढत बनाये हुए हैं। मैकलारेन के कार्लोस सेंज तीसरे जबकि सर्जियो पेरेज चौथे और वेरस्टाप्पेन पांचवें स्थान पर रहे। इससे पहले बोटास ने तीसरे अभ्यास सत्र में शनिवार को सबसे तेज समय निकाला।

बोटास ने मैकलारेन के दोनों ड्राइवरों को पछाड़ा। उन्होंने कार्लोस सैंजो से 0.229 जबकि लैंडो नौरिस को 0.323 सेकेंड कम समय लिया। चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे हैमिल्टन पांचवें स्थान पर रहें। फेरारी ने अपने घरेलू ट्रैक पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। चार्ल्स लेक्लर्क और सेबेस्टियन वेटल शीर्ष 10 में जगह पाने में नाकाम रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News