डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़कर इस लिस्ट में शामिल हुए हनुमा विहारी

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपना पदार्पण मैच खेल रहे भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपने सिलेक्शन को सही ठहराया। उन्होंने 7 चौकों और एक छक्के की बदौलत 56 रन बनाए। इसी के साथ वह छह नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। 

इस मामले में सबसे पहले नंबर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम शुमार है, जिन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन बनाए थे। वहीं सुरेश रैना 120 रनों के साथ दूसरे स्थान पर, वीरेंद्र सहवाग 105 रन बनाकर तीसरे स्थान पर और प्रवीण आमरे 103 रनों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं।

डेब्यू टेस्ट में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी-

रोहित शर्मा- 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन
सुरेश रैना- 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 120 रन
वीरेंद्र सहवाग- 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 105 रन
प्रवीण आमरे- 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 103 रन
हनुमा विहारी- 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन

Mohit