बर्थडे स्पेशल : डीविलियर्स को इसलिए कहते हैं मिस्टर 360, तीन बार बने प्लेयर ऑफ द ईयर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 12:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स उर्फ एबी डीविलियर्स आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिस्टर 360 के नाम से जाने जाने वाले डीविलियर्स दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में हैं और 15 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान तीन बार आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर रहे। इतना ही नहीं वह साल 2019 में दशक के विडजन क्रिकेटरों की सूचि में भी शामिल थे। 

प्रारंभिक जीवन

डीविलियर्स का जन्म 17 फरवरी 1984 को वार्मबाद में हुआ था। उनके दो छोटे भाई हैं जिनका नाम जान डीविलियर्स और वेसल्स डीविलियर्स है। उन्होंने प्रिटोरिया में अफ्रिकनसे होर सेस्कूल में पढ़ाई की। वह ग्रेजुएट भी हैं। डीविलियर्स के पिता डाॅक्टर थे और बचपन से ही उन्हें स्पोर्ट्स के लिए प्रेरित करते रहे। 

प्लेइंग स्टाइल 

डीविलियर्स विकेट के चारों और शाॅट्स लगा लेते थे और उनकी इसी काबिलियत की वजह से उन्हें मिस्टर 360 कहा जाता था। इतना ही नहीं बल्लेबाजी के साथ ही वह शानदार फिल्डर भी थे और उन्हें सुपरमैन कहते थे। टी 20 क्रिकेट में उन्हें एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है, जो अपरंपरागत शॉट्स खेलते हैं। 

पर्सनल लाइफ 

डीविलियर्स ने अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल स्वार्ट को पांच साल तक डेट करने के बाद वर्ष 2012 में तेज महल में शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद इस कपल ने 30 मार्च 2013 को दक्षिण अफ्रीका के बेला-बेला में शादी की। उनके दो बेटे और एक बेटी है। वह एक कुशल गिटार वादक और गायक है। साल 2010 में उन्होंने अपने दोस्त और दक्षिण अफ्रीकी गायक अम्पी डू प्रीज के साथ माक जोउ ड्रोम वाॅर नामक एक द्विभाषी पॉप एल्बम जारी की थी उनकी आटोबाॅयोग्राफी एबी: द आटोबाॅयोग्राफी अप्रैल 2020 में जारी की गई थी। 

रिकाॅर्ड्स 

  • नवंबर 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर आउट होने से पहले उनके नाम जीरो पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा इनिंग्स (78) का रिकाॅर्ड था। 
  • वह दक्षिण अफ्रीका दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन (नाबाद 278) बनाए हैं। 
  • डीविलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंदें), सबसे तेज शतक (31 बाॅल) और सबसे तेज 150 (64 बाॅल) का रिकाॅर्ड है। 
  • वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज शतक और टी20 में सबसे तेज 50 फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। 
  • वह तीन बार 2010, 2014 और 2015 में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर भी बने। 

करियर 

गौरतलब है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज डीविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में 22 शतक और 46 अर्धशतकों के साथ 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 114 टेस्ट मैच खेले जिनमें 191 इनिंग्स में उन्होंने 8765 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 रन नाबाद रहा। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा एबी ने 228 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया जिनमें 218 पारियों में उन्होंने 9577 रन बनाए जिनमें 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनका बल्ला काफी ज्यादा चला। 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 75 पारियों में उन्होंने 1672 रन बनाए। टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन नाबाद है। 

Content Writer

Sanjeev