bday special: एक मैच में सर्वाधिक कैच लपके हैं अजिंक्य रहाणे ने

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र में हुआ था। दांए हाथ के इस बल्लेबाज ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मार्च 2013 को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। 44 टेस्ट मैचों में उन्होंने 43.68 की एवरेज से 2,883 रन बनाए और इस दौरान रहाणे ने अपने बल्ले से 9 शतक और 12 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 सितंबर 2003 को वनडे में डेब्यू किया था। रहाणे ने 90 वनडे मैचों में 3 शतक और 24 अर्धशतक की बदौलत 35.26 की एवरेज से 2,962 रन बनाए हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 111 रहा।

रहाणे ने बनाया था वर्ल्ड रिकाॅर्ड
22 अगस्त 2015 को रहाणे ने गाले स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल आठ कैच लपके जो कि विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले एक टेस्ट मैच में चैपल ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ सात कैच लिए थे, जबकि 1977 में यजुवेंद्र सिंह, 1992 में हसन तिलकरत्ने, 1997 में फ्लेमिंग ने और 2004 में हेडेन ने एक मैच में सात कैच लपके। 



इन 8 खिलाड़ियों के पकड़े थे कैच
रहाणे ने श्रीलंका की पहली पारी में दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चंदीमल के कैच लपके तो दूसरी पारी में धमिका प्रसाद, कुमार संगाकारा, लाहिरू थिरिमाने, जेहान मुबारक और रंगना हेराथ के कैच लपक कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था। रंगना हेराथ रहाणे का आठवां शिकार साबित हुए।



ऐसा करने वाले बने पांचवें भारतीय बल्लेबाज
2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहाणे ने दिल्ली टेस्ट में दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी थी। ऐसा करने वाले वो भारत के पांचवें बल्लेबाज बने थे। पहली पारी में उन्होंने 127 और दूसरी पारी में नॉटआउट 100 रन बनाए थे।

Punjab Kesari