Happy Birthday Chris Gayle : गेल की ये इनिंग्स बनाती हैं उन्हें धमाकेदार बल्लेबाज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2022 - 12:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल आज अपना 43वां जन्मदिन (21 सितम्बर 1979) मना रहे हैं। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल का जन्म जमैका के किंग्स्टन में हुआ था। उन्होंने दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हुए 14 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। अकेले आईपीएल में गेल ने 142 मैचों में 148.96 की अविश्वसनीय स्ट्राइक-रेट के साथ 6 शतक और 31 अर्द्धशतकों के साथ 4,965 रन बनाए हैं। आइए इस खास मौके पर गेल से जुड़ी कुछ खास पारियों पर एक नजर डालते हैं - 

आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर 175 रन की पारी 

आईपीएल 2013 में गेल ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए सिर्फ 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की सनसनीखेज नाबाद पारी खेली थी। 'यूनिवर्स बॉस' ने अकेले दम पर पुणे के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए आईपीएल के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। 

केंट के खिलाफ 2015 में 62 गेंदों पर नाबाद 151 रन की पारी  

केंट ने 227/7 का स्कोर बनाकर समरसेट के लिए एक कठिन लक्ष्य पोस्ट किया। जब लक्ष्य मुश्किल लग रहा था तो उस समय गेल ने 62 गेंदों में 10 चौके और 15 छक्कों की मदद से 151 रन बनाकर सारा पारा ही पलट दिया। 

ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 2017 में 69 गेंदों पर 146 रन 

गेल ने रंगपुर राइडर्स के लिए 69 गेंदों में नाबाद 146 रनों के साथ अपनी पहली बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) ट्रॉफी जीतने में मदद की जिससे उन्हें ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ फाइनल में 57 रन से जीत मिली। इसी के साथ ही गेल ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 17 छक्कों के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 18 छक्कों के साथ एक व्यक्तिगत पारी में सबसे अधिक छक्के लगाते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 टी20 विश्व कप में 57 गेंदों पर 117 रन की पारी 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उद्घाटन आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले मैच में गेल ने अपना पहला टी20 शतक बनाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 57 गेंदों में का सामना किया और 117 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे। गेल की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 205/6 का स्कोर किया। हालांकि हर्शल गिब्स और जस्टिन केम्प ने मेजबान प्रोटियाज को 17.4 ओवर में 206 रनों का पीछा करने में मदद की। 

2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 41 गेंदों पर 90 रन 

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सबसे रोमांचक टी20 इंटरनेशनल मैचों में से एक था। कैरेबियाई पक्ष ने सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया और यह सब गेल के 41 गेंदों में 90 रन की धमाकेदार पारी के कारण ही संभव हुआ। प्रोटियाज ने फाफ डुप्लेसिस के साथ अपना पहला टी20 शतक बनाकर 231/7 का स्कोर बनाया लेकिन गेल के तूफान में वेस्टइंडीज मैच उड़ा ले गए। 
 

Content Writer

Sanjeev