बर्थडे स्पेशल : केएल राहुल ने डेब्यू वनडे में लगाया था शतक, बना चुके हैं कई खास रिकाॅर्ड्स

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 01:48 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल आज अपना 29वां जन्मदिन (18 अप्रैल 1992) मना रहे हैं। कर्नाटक के मैंगलोर में जन्मे केएल राहुल 2010 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमने में कुछ समय लगा लेकिन 2013-14 सेशन उनके लिए यादगार रहा क्योंकि ये वही साल था जब उन्होंने कर्नाटक की रणजी ट्रॉफी जीत की नींव रखी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1033 रन बनाए जिसमें 3 शतक भी शामिल थे। उन्हें फाइनल परफार्मेंस के कारण मैन ऑफ द मैच भी मिला। 

लंबे प्रारूप में उनके कौशल और तकनीक को देखकर चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और दूसरे ही टेस्ट में सिडनी में अपना पहला टेस्ट शतक बना दिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए। 

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 36 टेस्ट मैचों में 2006 रन और 38 वनडे मैचों में 1509 रन बनाए हैं। टेस्ट और वनडे के मुकाबले केएल राहुल टी20 में ज्यादा सफल साबित हुए और पहले 19 मैचों में 49.71 की औसत के साथ रन बनाए जिसमें दो नाबाद शतकीय पारियां भी शामिल री। राहुल ने 49 टी20 मैचों में 12 अर्धशतक और 2 शतकों की मदद से 1557 रन बनाए। 

केएल राहुल ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा। हालांकि 2016 में वह एक बार फिर आरसीबी में चले गए। आईपीएल 2018 में वह 11 करोड़ में बिके और उस सेशन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। छोटे प्रारुप में 659 रन ठोककर उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया। 

केएल राहुल से जुड़े कुछ खास रिकाॅर्ड 

  • केएल राहुल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से तीहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 2014-15 रणजी ट्राॅफी में 448 गेंदों पर 337 रन की पारी खेली थी। 
  • वह डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने जिम्मबाब्वे के खिलाफ 2016 में ये रिकाॅर्ड बनाया था। 
  • केएल राहुल के नाम एक अनोखा रिकाॅर्ड भी दर्ज है। दरअसल, वह टेस्ट और वनडे में ओपनर के रूप में पहली इनिंग में शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं। 
  • राहुल तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों फार्मेट में शतक लगाया है। 
  • वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने नम्बर 4 और उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है।
  • आईपीएल में 73 इनिंग्स में केएल राहुल के 2378 रन हैं और इस लीग में सबसे ज्यादा बनाने वालों में शामिल हैं।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News