B'Day Special : कैफ के कारण भारत ने जीती थी नेटवेस्ट सीरीज, लव स्टोरी भी है बेहद खास

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 12:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अफनी फिल्डिंग के लिए जाने जाते भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। कैफ का जन्म 1 दिसंबर 1980 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। उन्होंने 12 साल तक देश के लिए खेलने के बाद जुलाई 2018 में संन्यास लिया था। कैफ का करियर चाहे लंबा ना चला हो लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में उनकी पारी आज भी सब याद करत हैं। 

mohammed kaif image

कैफ के कारण नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती 

आज से ठीक 16 साल पहले यानी 13 जुलाई 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में टीम इंडिया को जीत मिली थी और उसमें कैफ का अहम रोल रहा था। इस मैच में भारतीय टीम ने 325 रन के स्कोर को चेज किया था और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। भारत की इस जीत में कैफ हीरो साबित हुए थे जिन्होंने 75 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेली थी और युवराज सिंह के साथ 6 विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की थी। 

भारत का 145 रन पर सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, दिनेश मोंगिया, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुका था। जब हार नजर आ रही थी तब कैफ और युवराज सिंह ने कमान संभाली और छठे विकेट के लिए 121 रन जोड़ सारा खेल बदल दिया। 267 रन के कुल स्कोर पर युवराज के आउट होने के बाद हरभजन और कुंबले भी जल्दी ही पेवेलियन लौट गए लेकिन कैफ ने जहीर के साथ मिलकर टीम को 2 विकेट की जीत दिला दी। 

PunjabKesari

कैफ और उनकी पत्नी पूजा की लव स्टोरी 

इनकी लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। कैफ और पूजा यादव का लव अफेयर्स और शादी सीक्रेट रही थी। एक पार्टी में पहली मुलाकात के बाद इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम रही पूजा के साथ कैफ की नजदीकीयां कुछ इस कदर बढ़ी की दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। 4 साल तक डेटिंग के बाद 26 मार्च 2011 को दोनों ने शादी की। इस दौरान फैमिली मेंबर्स और कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। 

Sports

क्रिकेट करियर 

कैफ ने 28 जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल था जबकि उन्होंने अंतिम वनडे मैच 29 नवंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने 125 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 2 शतक और 17 अर्द्धशतक की मदद से 2753 रन बनाए। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 111 रन रहा है। कैफ ने 13 टेस्ट मैचों में 32 की औसत से 2753 रन बनाए। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 13 टेस्ट मैच में एक शतक और 3 अर्द्धशतक की मदद से 624 रन बनाए। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 148 रन रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News