हैप्पी बर्थडे पार्थिव : टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा विकेटीकपर का AUS दिग्गज से हुआ था पंगा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 02:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल आज अपना 36वां जन्मदिन (9 मार्च 1985) मना रहे हैं। अहमदाबाद में जन्मे पार्थिव ऑन और ऑफ फील्ड अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर पार्थिव ने 8 अगस्त 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। उन्होंने विकेटकीपर अजय रत्रा की जगह टीम में शामिल किया गया था। पार्थिव ने 17 साल 152 दिन की उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था और सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बने। ऐसा कर उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद (17 साल 300 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा था।
ऐसे में पार्थिव को बहुत जल्दी मौका दिया. उस समय उनकी उम्र 17 साल 153 दिन थी. इसके चलते वे सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बने. उनका डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में हुआ था. हालांकि कीपिंग में खामियां दिख रही थीं लेकिन पार्थिव बैटिंग के चलते टीम इंडिया में बने रहे।
'सबसे बड़ा बातूनी'
पार्थिव हाजिर जवाबी के अलावा दिग्गज क्रिकेटरों द्वारा बातूनी का दर्जा भी हासिल कर चुके हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए पार्थिव से उनके टीम मेंबर एबी डीविलियर्स भी उकता गए थे। डीविलियर्स ने एक बार कहा था कि पार्थिव से बड़ा बातूनी कोई हो नहीं सकता। विकेट के पीछे वह इतना बोलता है कि कई बार बल्लेबाज भी परेशान हो जाता है। माने वह कह रहा हो, भाई कोई तो इसे चुप कराओ।
स्टीव वॉ से उनके आखिरी टेस्ट में लिया था पंगा
पार्थिव को 2004 में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ से पंगा लेने के कारण भी जाना जाता था। दरअसल उक्त मैच स्टीव वॉ के टेस्ट करियर का आखिरी मैच था। स्टीव जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो स्टंम्प के पीछे खड़े पार्थिव उन्हें बार-बार छेड़ रहे थे। पार्थिव बोले- कम ऑन स्टीव। जाने से पहले अपना सबसे चर्चित स्लॉग स्विप तो मारकर दिखाओ। पार्थिव की इस शब्दावली पर स्टीव वॉ गुस्सा कर गए। बोले- इज्जत देना सीखो। मैंने जब 18 साल पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब तुम अपनी मां की नैपी में थे।
डोसे से खुद की तुलना कर किया था ट्रोल
उनकी डोसे से तुलना करती एक फोटो बेहद पॉपुलर हुई थी। दरअसल पार्थिव ने खुद ही अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक फोटो डाली थी जिसमें वह डोसा खाते दिख रहे थे। फोटो में पार्थिव ने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा था कि देख लीजिए- डोसा भी मुझसे बड़ा है। पार्थिव के इस ह्यूमर को सोशल साइट्स पर दिग्गज क्रिकेटरों और फैंस ने बेहद पसंद किया था।
पार्थिव का करियर
टेस्ट- 25 मैच, 934 रन, 6 अर्धशतक
वनडे- 38 मैच, 736 रन, 4 अर्धशतक
टी20- 2 मैच, 36 रन
IPL- 139 मैच, 2848 रन