जन्मदिन स्पेशल : गेंदबाज से दुनिया के महान बल्लेबाज बने स्मिथ, एक गलती ने किया दागदार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 11:23 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्मिथ का जन्म 2 जून 1989 को सिडनी में हुआ था और उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में सिडनी की तरफ से खेलना शुरू कर दिया था। जब वह 18 के हुए तो उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के लिए डेब्यू किया और शेफ़ील्ड शील्ड 2009-10 में 77.2 की औसत के साथ रन बनाकर चर्चा में आ गए और फिर सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए अपने देश के लिए खेले। लेकिन जब स्मिथ क्रिकेट की दुनिया में आए तो वह बल्लेबाज नहीं बल्कि लेग स्पिनर थे। 

डेब्यू मैच में की थी शानदार गेंदबाजी

स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 13 जुलाई 2010 को किया था। इस मैच में उन्हें आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया लेकिन वह 1 रन बनाकर चलते बने। वहीं दूसरी पारी में नाैवें नंबर पर आए और 12 रन ही बना सके। लेकिन बल्लेबाजी में फेल होने के बाद उन्होंने गेंदबाजी का टेस्ट पास किया। स्मिथ को दूसरी पारी में गेंदबाजी करने का माैका मिला और 21 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 150 रन से मैच जीताने में योगदान दिया। 

कोहली को टक्कर देने वाले इकलाैते खिलाड़ी

माैजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को टक्कर देने वाले स्मिथ इकलाैते खिलाड़ी थे। स्मिथ 77 टेस्ट मैचों में 32 शतक लगा चुके हैं वहीं कोहली 91 मैचों में 27 शतक लगा चुके हैं। जब स्मिथ पर बैन लगा था तो उनके 66 टेस्ट मैचों में 23 शतक थे जबकि उस समय कोहली के नाम 64 मैचों में 21 शतक थे।

टेस्ट में मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे तेज़ 4 से 7 हजार रन

4000 रन - स्टीव स्मिथ
5000 रन - स्टीव स्मिथ
6000 रन - स्टीव स्मिथ
7000 रन - स्टीव स्मिथ 

ब्रैडमैन के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज सन डाॅन ब्रैडमैन हैं। वहीं दूसरे नबंर पर स्मिथ का नाम आता है। ब्रैडमैन ने 52 मैचों में 99.96 की औसत से 6996 रन बनाए थे। वहीं स्मिथ 61.38 की औसत से रन बनाए हैं। 

99.9: डॉन ब्रैडमैन:
61.8: स्टीवन स्मिथ
58.5: वैली हैमंड 
57.8: गैरी सोबर्स
57.4: कुमार संगकारा
55.4: जैक्स कैलिस
54.3: केन विलियमसन 

बाॅल टैम्परिंग के कारण हुए बैन और छिन गई कप्तानी

स्मिथ के 2015 में कप्तानी संभालने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। लेकिन 2018 में गेंद से छेड़छाड़ मामले में लिप्त स्मिथ को क्रिकेट जगत में कलंकित भी होना पड़ा और उनसे कप्तानी भी छिन गई।साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउटन में 22 मार्च 2018 को हुए तीसरे टेस्ट में बाॅल टेंपरिंग के आरोपों के बाद स्मिथ पर एक साल का बैन भी लगा। उन्होंने खुद भी माना कि उन्होंने मैच बचाने के लिए बाॅल टेंपरिंग करने की साजिश रची थी। कैमरन बैनक्राफ्ट ने उस घटना को अंजाम दिया और डेविड वार्नर भी इसमें शामिल थे। 

Content Writer

Sanjeev