हरभजन ने पत्नी के सामने माना- श्रीलंका में थी उनकी गर्लफ्रैंड!
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 08:37 AM (IST)

नई दिल्ली : अपने बिंदास अंदाज और क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड तोडऩे के लिए मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो के दौरान माना है कि वह जब अपने करियर के शुरुआती चरण में थे तब उन्होंने श्रीलंका में एक गर्लफ्रैंड बनाई थी। कमाल की बात यह थी कि हरभजन के साथ तब उनकी पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) भी थी। हरभजन ने शो के दौरान अपनी इंग्लिश पर खूब बातें कीं। उन्होंने कहा- करियर की शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कत आती थी। वह जब श्रीलंका गए तो वहां उनकी एक लड़की से दोस्ती हो गई। उसी लड़की ने उन्हें इंग्लिश के शब्द बताए जिसे वह बार-बार दोहराते रहते थे।
हरभजन सिंह को महिला दोस्त ने सिखाई अंग्रेजी
हरभजन ने कहा- अंडर-19 के दिनों से ही मेरी इंग्लिश खराब थीं। फिर टीम इंडिया में सिलेक्शन हुई। इस दौरान श्रीलंका जाना हुआ। वहां मेरी सेटिंग एक श्रीलंका की लड़की से हो गई। उसने मुझे इंग्लिश सिखने में काफी मदद की थी। उससे मिलने के बाद में इंग्लिश के गुड मॉर्निंग, हाउ आर यू, फाइन जैसे शब्द बोलने लगा था। वहीं, हरभजन के इस खुलासे के बाद उनकी पत्नी गीता बसरा हैरान रह गई। वहीं,दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
हरभजन सिंह रह गए कैन यू कूड यू बोलते
भज्जी ने शो के दौरान इंग्लिश से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा- अंडर-19 के दिनों में वह एक दौरे पर अजीत अगरकर के साथ रूम शेयर कर रहे थे। अगरकर खाने का ऑर्डर देते थे तो मैं उन्हें सिर्फ सुनता था। वह कोई भी ऑर्डर देते हुए कभी कैन यू बोलते तो कभी कुड यू। आखिरकार मैंने भी जब अगरकर कमरे से बाहर गए तो फोन घुमा दिया। मैं सिर्फ कैन यू कूड यू बोलता रह गया। इस के बाद क्या बोलना है पता ही नहीं चल पाया।
हरभजन सिंह करियर
बता दें कि हरभजन सिंह ने 18 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में 32 विकेट लेकर पहचान बनाई थी। तब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने टर्बिनेटर नाम दिया था। हरभजन के नाम 417 टेस्ट विकेट, 269 वनडे विकेट और 25 टी20 विकेट हैं। वह 2007 का टी-20 और साल 2011 का वल्र्ड कप जीतने वाली टीम के मेंबर थे।