हरभजन सिंह के साथ चेन्नई के बिजनेसमैन ने की 4 करोड़ की ठगी, खिलाड़ी ने दर्ज करवाया केस

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 06:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल से हटने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जानकारी के मुताबिक हरभजन के साथ चेन्नई के एक बिजनेसमैन ने 4 करोड़ रुपए की ठकी की है जिसे लेकर खिलाड़ी ने चेन्नई पुलिस में केस भी दर्ज करवाया है। 

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन एक दोस्‍त के जरिए उक्त बिजनेसमैन से मिले थे। इसके बाद उन्‍होंने वर्ष 2015 में बिजनेसमैन को 4 करोड़ का उधार दिया। इसके बाद भज्‍जी ने पैसों के लिए बिजनेसमैन से कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्हें पैसे वापस नहीं मिले। 

जानकारी के मुताबिक बिजनेसमैन ने पिछले महीने भज्जी को 25 लाख रुपए का चेक दिया था जो पर्याप्‍त बैलेंस ना होने के कारण बाउंस हो गया। इसके बाद हरभजन ने औपचारिक रूप से चेन्‍नई पुलिस को इस बाबत शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया। वहीं  इस पूरे मामले पर बिजनेसमैन का कहना है कि उन्होंने सारे पैसे हरभजन सिंह को वापस कर दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News