चीन पर भड़के हरभजन सिंह, कहा- क्यों उसने पूरी दुनिया में यह वायरस फैला दिया

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 01:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर विकराल रूप धारण कर रहा है। देश में प्रतिदिन लाखों लोगों के संक्रमित होने जबकि 3000 से 3600 मौतें हर रोज होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं देश में ऑक्सीजन और कोरोना की दवा की भी कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चीन पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा चीन से ये पूछने के लिए कहा कि आखिरकार क्यों पूरी दुनिया में उसने ये वायरस फैला दिया। 

हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अमेरिका और दूसरे देश एक साथ नहीं आ सकते क्या, जो चीन से मुश्किल सवाल पूछें। क्यों उसने (चीन) पूरी दुनिया में यह वायरस फैला दिया, हर जगह हालत खराब कर दी और हमें तो चीन में और मामले सामने आने की खबर भी नहीं मिलती' उन्होंने साथ ही गुस्से वाली इमोजी भी पोस्ट की। 

गौर हो कि हरभजन सिंह ने हाल ही में एक कोरोना की जांच करने वाली मोबाइल लैब को लांच किया था जिससे गरीबों के कोरोना सैंपलों का फ्री में कोरोना निरिक्षण किया जाएगा। फिलहाल ये गेंदबाज आईपीएल में व्यस्त हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहा है। 

Content Writer

Sanjeev