केकेआर टीम से जुड़े हरभजन सिंह

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 09:56 PM (IST)

मुंबई : दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के नए खिलाड़ी हरभजन सिंह शनिवार को दोपहर टीम होटल में पहुंच गए जबकि कुछ अन्य खिलाडिय़ों ने डी वाई पाटिल स्टेडियम पर अभ्यास शुरू कर दिया। हरभजन पहली बार केकेआर के लिए खेलेंगे। वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। केकेआर ने उन्हें इस साल हुई नीलामी में दो करोड़ रुपए में खरीदा। केकेआर के कई अन्य खिलाड़ी होटल पहुंच गए हैं और पृथकवास पर हैं। स्पिनर वरूण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर और वैभव अरोरा ने सहायक कोच अभिषेक नायक और ओंकार साल्वी के मार्गदर्शन में अभ्यास किया। केकेआर को 11 अप्रैल को चेन्नई में पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News