हरभजन के आगे नतमस्तक हुई RCB, कॉट एंड बोल्ड में बनाया IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 08:47 PM (IST)

जालन्धर : आईपीएल-12 के ओपनिंग मुकाबले में ही चेन्नई को अपने अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का पूरा फायदा मिला। हरभजन ने अपने पहले ही तीन ओवरों में विराट और मोईन अली की विकेट निकालकर चेन्नई का पलड़ा भारी कर दिया। हरभजन ने न सिर्फ विकेट निकाली बल्कि बेंगलुरु के बल्लेबाजों को थामने का काम भी किया। उन्होंने अपनी पहली दो ओवरों में सिर्फ 14 ही रन दिए थे जिससे बेंगलुरु के बल्लेबाज प्रैशर में आ गए और अपना विकेट गंवा बैठे। मैच के दौरान हरभजन ने आईपीएल में कॉट एंड बॉल का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। हरभजन अब आईपीएल में सबसे ज्यादा यानी 11 कॉट एंड बोल्ड पकडऩे वाले गेंदबाज बन गए हैं। देखें लिस्ट-

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच और बोल्ड आउट:

11 हरभजन सिंह
10 ड्वेन ब्रावो
07 सुनील नरेन
06 केरोन पोलार्ड

ब्रावो को भी पीछे छोड़ गए हरभजन

हरभजन ने न सिर्फ कॉट एंड बोल्ड का रिकॉर्ड बनाया बल्कि शुरुआती ओवरों में ही बेंगलरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट, मोईन और डीविलियर्स के विकेट ले लिए। हरभजन ने मैच के दौरान अपने कोटे के 4 ओवरों में 20 रन देते हुए 3 विकेट झटके। अब उनके नाम आईपीएल में 137 विकेट दर्ज हो गए हैं। उन्होंने चेन्नई के ही ड्वेन ब्रावो 136 विकेट को पीछे छोड़ा।

Jasmeet