हरभजन सिंह ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 02:50 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अपनी गुग्ली से अकसर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को हैरान करने वाले भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की और इसी के साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी क्रिकेट जर्नी साझा की। हरभजन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2016 में टी20 क्रिकेट के रूप में खेला था।  

हरभजन ने संन्यास की घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया। इसी के साथ ही हरभजन ने एक वीडियो लिंक भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी क्रिकेट जर्नी को साझा किया है। 

गौर हो कि हरभजन ने भारत के लिए टेस्ट मैच के रूप में डेब्यू करते हुए पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 खेला था जबकि आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं सन् 1998 में ही हरभजन ने वनडे में भी डेब्यू किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेले थे। उन्होंने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था। वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में इस फार्मेट में कदम रखने वाले इस भारतीय स्पिनर ने 2016 में यूएई के खिलाफ अंतिम मैच खेला था। 

हरभजन सिंह का अंतरराष्ट्रीय करियर 

कुल टेस्ट : 103, विकेट: 417
कुल वनडे : 236, विकेट: 269
कुल टी20 : 28, विकेट: 25 

आईपीएल में हरभजन का सफर 

कुल मैच : 163, विकेट: 150 

Content Writer

Sanjeev