हरभजन ने चुना तीसरे टेस्ट के लिए उप-कप्तान, केएल राहुल होंगे बाहर

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 01:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से आगे चल रही है। अब सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च को इंदौर में होगा। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक निराश किया है, ऐसे में उनकी हार से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट मिल जाएगा। लेकिन उससे पहले टीम को अपना उप-कप्तान चुनना है, क्योंकि बाकी दो बचे मैच के लिए सेलेक्टर ने कोई उप-कप्तान नहीं चुना। वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बयान देते हुए तीसरे टेस्ट के लिए उप-कप्तान चुना, साथ ही कहा कि केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर हो जाएंगे।

हरभजन ने कहा, ''भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। उसने घरेलू मैदानों का फायदा उठाया है। टीम की बात करें तो केएल राहुल की जगह शुबमन गिल आ रहे हैं। पिछले दो तीन महीनों से उन्होंने जो खेल दिखाया है, मुझे लगता है उसे माैका मिल जाना चाहिए। उसके अलावा मुझे टीम में कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है। टीम तीन स्पिनरों के साथ है।'' 

वहीं उप-कप्तान को लेकर हरभजन ने कहा, ''आपका उप-कप्तान वो होना चाहिए जो आपकी प्लेइंग इलेवन में खेले ही खेले। चाहे आप फिर भारत में मैच खेल रहे हों या फिर विदेश में। किसी भी कंडिशन में उप-कप्तान को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए। मुझे लगता है कि रविंद्र जडेजा हैं जिन्हें उप-कप्तान बनाना चाहिए। उनको अधिक जिम्मेदारी दीजिए। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सीनियर हैं। बल्लेबाजी गेंदबाजी में उनका कद ऊंचा है।''

PunjabKesari

ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो जैसा मैच है। उनके कई सीनियर खिलाड़ी विदेश लाैट चुके हैं। वहीं कप्तानी स्टीव स्मिथ को साैंपी गई है क्योंकि पैट कमिंस भी निजी कारण वापस घर लाैट गए हैं। हरभजन ने कहा, ''देखने बाकी है कि क्या स्मिथ कप्तानी लेकर दोबारा लय पकड़ पाते हैं या नहीं। फिलहाल मुश्किल दिख रहा है क्योंकि हमारे स्पिनर्स लय में हैं। कंगारू टीम खाली सी हो गई है। उन्होंने शुरूआती दो मैचों में सिर्फ 2 स्पिनर उतारे थे जो उनकी बड़ी गलती है। शायद वो पहले ही घुटने टेक चुके हैं। उन्हें लगता है कि वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है। लगता है नजीता 4-0 ही होगा। लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल आॅस्ट्रेलिया से ही होगा जहां ये अलग टीम नजर आएगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News