हरभजन सिंह का बड़ा ऐलान, इस नेक काम में उपयोग करेंगे राज्यसभा की सैलरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 02:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से पंजाब में राज्यसभा सांसद की सीट जीतने के बाद अब नई पहल शुरू की है। उन्होंने किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कामों के लिए अपनी राज्यसभा की सैलरी देने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। 

हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बतौर राज्यसभा सदस्य, मैं किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कामों के लिए अपनी राज्यसभा की सैलरी देना चाहता हूं। मैं अपने देश को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहता हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा, जो मैं कर सकता हूं। जय हिंद' 

गौर हो कि हरभजन ने पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद उनके कांग्रेस और बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी लगाई गई लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया और राज्यसभा सांसद बने। हरभजन 2007 टी20 विश्व कप और  2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं और इस समय आईपीएल 2022 की कमेंट्री कर रहे हैं। 

Content Writer

Sanjeev