भारत में तेज विकेट चाहते हैं हरभजन

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 09:30 PM (IST)

कोलकाताः अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि भारत में स्पिन के मुफीद पिचों के बजाय जीवंत पिच तैयार करनी चाहिए क्योंकि इससे टीम को विदेशी परिस्थितियों के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी। भारत में चुनौतीपूर्ण विकेट बनाने पर जोर देते हुए हरभजन ने कहा कि जीतना अहम है लेकिन आपको ऐसी टीम बनाने की भी जरूरत है जो किसी भी हालात में जीत सके।

उन्होंने कहा, ‘‘तीन दिन में खत्म होने वाले टेस्ट मैच से उद्देश्य पूरा नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप कई परिणाम हासिल करते हो और जीतते हो, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि टीम का मेहनत करे ताकि इससे भी बड़ी चीजें हासिल कर सके। ’’ हरभजन ने कहा, ‘‘ऐसा तभी होगा जब भारत में मैच ऐसे विकेट पर हों, जिससे यह पांचवें दिन तक चले। इसका मतलब है कि हर किसी की परीक्षा होगी। तेज गेंदबाज 30 के करीब ओवर फेंके, आपके स्पिनर भी ज्यादा ओवर करें और बल्लेबाज भी लंबे समय तक बल्लेबाजी करें। ’’