IND vs BAN : प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हार्दिक पांड्या, बताया- कौन सा शॉट रहा सबसे बढ़िया
punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 11:35 PM (IST)
खेल डैस्क : राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में 133 रन से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। रिकॉर्ड्स भरे मैच में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए। इस दौरान भारतीय ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। हार्दिक पांड्या ने सीरीज के तीन मैच में 118 रन तो बनाए ही साथ ही साथ अहम मौकों पर किफायती गेंदबाजी भी की। प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि कप्तान और कोच ने जिस तरह की आजादी दी है, वह शानदार है। यह खेल, यदि आप आनंद ले सकते हैं तो इसी तरह आप इसका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। शरीर शानदार है, भगवान मेरी मदद करने के लिए दयालु रहे हैं। वहीं, मैच में अपने फेवरेट शॉट का पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा कि आज कवर के ऊपर जब मैंने शॉट लगाया तो यह मेरा सबसे फेवरेट रहा।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने एक टीम के रूप में बहुत कुछ हासिल किया। मैं निस्वार्थ क्रिकेटर चाहता हूं। हम एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेना चाहते हैं। हम कुछ मजा कर रहे हैं। टीम से बड़ा कोई नहीं। हमें बहुत लचीला होना होगा। हर किसी को योगदान देना होगा। जिस तरह से उन्होंने इस श्रृंखला में दिखाया, वह सराहनीय है। बस अच्छी आदतें बनाए रखें और वैसे ही बने रहें।
वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच संजू सैमसन ने कहा कि इस मैदान पर मेरे ढेर सारे अनुभव रहे हैं। मैं जानता हूं कि दबाव से कैसे निपटना है। देश के लिए खेलते हुए आप काफी दबाव के साथ आते हैं। वह दबाव था, मैं प्रदर्शन करना चाहता था। मैं खुद को याद दिलाता रहा कि मुझे अपने बेसिक्स पर कायम रहना चाहिए।
ऐसा रहा हैदराबाद टी20
टीम इंडिया ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में रिकॉर्डतोड़ 297 रन बनाए। भारत को इतने बड़े स्कोर तक संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ले गए। सैमसन ने जहां 47 गेंदों पर 111 रन बनाए तो वहीं, सूर्यकुमार ने 35 गेंदों पर 75 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने भी 18 गेंदों पर 47 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 7 विकेट पर 164 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 42 तो तौहीद ने 63 रनों का योगदान दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव
बांग्लादेश : परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब