हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, कहा - मैं गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हूं

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 08:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली। इस मैच में हार्दिक पांड्या के बल्ले से तेज तर्रार 90 रन निकले लेकिन वह मैच भारतीय टीम को नहीं जीता पाए। मैच के बाद पांड्या ने कहा कि हमारी टीम को छठे गेंदबाजी के विकल्प की कमी महसूस हुई जो गेंदबाजी में साफ दिखाई दिया। 

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह हमेशा सवाल पूछा जा रहा है। हमें एक ऑल-राउंडर खोजना होगा। जब मैं खेल में आया तो मैं एक ऑल-राउंडर नहीं था। लेकिन मैंने इस पर कड़ी मेहनत की। यह हमेशा ही कठिन रहता है कि जब आप छठे गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरे।

हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं नेट्स पर अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं। लेकिन मैं पूरी तरह से मैच में गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हूं। मैं सही समय पर गेंदबाजी करना आउंगा जब जरूरत होगी। मैं दीर्घकालिक लक्ष्य को देख रहा हूं। मैं अपनी गेंदबाजी क्षमता के हिसाब से 100 फीसदी फिट होना चाहता हूं। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो मैं एक बल्लेबाज की तरह सोचता हूं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News