फाइनल मैच की तैयारियों में जुटे हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 10:50 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच दुबई के स्टेडियम में खेला जाना है। फाइनल मैच से पहले दोनों टीमें तैयारियों में जुट गई है। वहीं मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने एक वीडियो शेयर की जिसमें वह फाइनल मैच के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।
हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए जिसमें वह ट्रेनिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियों में पांड्या अपनी बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान लगाकर लंबे लंबे शॉट्स मारने की प्रैक्टिस कर रहें हैं। इसके साथ ही पांड्या ने लिखा कि हमने मुश्किल में डाल दिया है और अब समय आ गया दिखाने का लेट्स गो मुंबई इंडियंस।
We’ve put in the hard yards but it’s show time now! Let’s go, @mipaltan 🔥 pic.twitter.com/1T9UvHnXYx
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 9, 2020
गौर हो कि इस साल आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इस साल पांड्या के बल्ले से 13 मैचों में 278 रन निकले हैं जिसमें उनका स्ट्राईक रेट 182.83 रहा है। हार्दिक पांड्या के बल्ले से इस सीज़न 25 छक्के और 14 चौके निकले हैं। उन्होंने इस साल एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है।