हार्दिक पांड्या ने खेली धमाकेदार पारी, तोड़ा धोनी का यह रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 07:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशल क्रिकेट में अपनी वापसी बड़े ही धमाकेदार अंदाज में की है। पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 31 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर अपनी मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखा। लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी बना लिया। पांड्या भारत की तरफ से सबसे कम गेंदों में हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। 

वनडे में सबसे कम गेंदों पर हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी

रसेल: 767
रोंकी : 807
अफरीदी: 834
एंडरसन: 854
हार्दिक: 857

हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 रन की शानदार पारी खेली और वह सबसे कम गेंदों पर हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हार्दिक पांड्या वनडे में सबसे कम गेंदों पर हजार रन पूरा करने के मामले में पांचवे स्थान पर हैं। वनडे में सबसे तेज हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड विंडीज टीम के ऑलराउंड खिलाड़ी आंद्रे रसल के नाम है।

6 नंबर पर बल्लेबाजी पर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे बड़ा स्कोर

90 - हार्दिक पंड्या (2020)
88* - एमएस धोनी (2008)
75 - कपिल देव (1980)

वनडे में केवल 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 100 स्ट्राईक से बनाए हैं हजार रन 

वीरेंद्र सहवाग
केदार जाधव
हार्दिक पांड्या

इसके साथ ही पांड्या ने अपने नाम एक ओर रिकॉर्ड दर्ज किया है। ऑस्ट्रेलिया में छठे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह सबसे बड़ी पारी है। हार्दिक पांड्या ने अपनी 90 रन की पारी के दौरान 7 चौके और 4 छक्के लगाए मगर वह टीम को जीताने में कामयाब नहीं हो पाए। 

Raj chaurasiya