ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचे Hardik Pandya, सूर्यकुमार का स्थान बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 05:53 PM (IST)

दुबई : पाकिस्तान पर भारत की जीत का सितारा हार्दिक पांड्या नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में कई पायदान ऊपर आ गया है। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक की असाधारण पारी ने उन्हें टी-20ई ऑलराउंडर रैंकिंग में 8 स्थान की छलांग दी जिससे वह टॉप 5 में आ गए हैं। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी में 3/25 के आंकड़े देने के अलावा 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए थे जिससे भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत मिली थी। 

आईसीसी टी-20 ऑलराऊंडर रैंकिंग
1. मोहम्मद नबी, अफगानिस्तान
2. शाकिब अल हसन, बांगलादेश
3. मोईन अली, इंगलैंड
4. ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया
5. हार्दिक पांड्या, भारत

टी-20 गेंदबाजी की सूची में राशिद खान ने दो छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने आदिल राशिद और एडम जम्पा को पछाड़ा। राशिद के हमवतन मुजीब उर रहमान ने इस बीच रैंकिंग (660) में 7 स्थान की बढ़त के साथ शीर्ष 10 में प्रवेश कर लिया है। इस रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार (661) से 8वें स्थान पर हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे। 

अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई की 23 (26) और 37 (28) की पारी ने उन्हें तीन स्थान की बढ़त के साथ 14वें (611) स्थान पर पहुंचा दिया है। रहमानुल्ला गुरबाज भी 5 पायदान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी भी तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका पर इंग्लैंड की जीत में बेन स्टोक्स की भूमिका बढिय़ा रही थी। शतक बनाने और चार विकेट लेने के कारण वह बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थान ऊपर 18वें (668), गेंदबाजी रैंकिंग (540) में पांच स्थानों के साथ 38वें और ऑलराउंडर सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे ऊपर रवींद्र जडेजा हैं जिनके 384 प्वाइंट हैं।

Content Writer

Jasmeet