हार के बाद बोले हार्दिक पांड्या, कहा- हमारी टीम यहां से पीछे रह गई

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 11:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने गुजरात टाइटंस हरा दिया। गुजरात टीम की यह पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 162 रन बनाए। जवाब में हैदरबाद ने 168 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। इस हार से गुजरात की टीम अंक तालिका में टॉप 4 से बाहर हो गई और 5वें स्थान पर आ गई है। हार के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम 7-10 रन पीछे रह गए जिस कारण हमें मैच गंवाना पड़ा।

-----------------------------

अगला मैच CSK vs RCB, देखें रोचक फैक्ट्स

IPL 2022 : एक बड़ी पारी और... Virat Kohli चेन्नई के खिलाफ तोड़ देंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड

CSK vs RCB : चेन्नई सुपर किंग्स का मैच आज, यह प्लेयर चला तो जीत 100% पक्की

RCB vs CSK : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच आज, इस प्लेयर पर होगा Captain को भरोसा

-----------------------------

हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे लगता है कि हम 7 से 10 रन पीछे रह गए जो मैच में अंतर बना। हमने बल्लेबाजी अच्छी शुरू की थी। पर दो ओवर जहां उन्होंने 30 रन बना डाले और हमें मैच में पीछे धकेल दिया। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और अपने प्लान के साथ बने रहे। इसका श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की।

इस मैच में बल्लेबाजी करते समय गुजरात के कप्तान हार्दिक के हेल्मेट पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक की गेंद लगी। इस पर पांड्या ने कहा कि आईपीएल बहुत ही मुश्किल लीग है और मैं भी उमरान के खिलाफ थोड़ा मजबूती दिखाना चाहता था। बाउंसर लगने के बाद पांड्या ने उमरान को दो लगातार चौके भी लगाए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News