हार्दिक पांड्या ऑपरेशन के बाद बेबी स्टेप्स करते आए नजर, इंटरनेट पर Video हुआ वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 10:00 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के स्टार आलरांउडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। हाल ही में पांड्या ने इंग्लैंड (England) में अपनी पीठ दर्द का सफल ऑपरेशन करवाया, जिसकी जानकारी हार्दिक ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करें दी। ऐसे में सर्जरी के बाद पांड्या ने ट्विटर पर अपनी एक वीडियो डाली, जिसमें वो सहारा लेकर आराम- आराम से चलते हुए नजर आ रहे है। जिसकी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। 

हार्दिक पांड्या वीडियो 

PunjabKesari, hardik pandya photo, hardik pandya images, hardik pandya pic, हार्दिक पांड्या
दरअसल, पांड्या ने अपने ट्विटर अंकाउट से एक वीडियो शेयर करके लिखा, लेकिन मेरी पूरी फिटनेस की राह यहीं से शुरू होती है। मुझे सपोर्ट करने और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद। इस वीडियो में हार्दिक एक शख्स का हाथ पकड़ कर धीरे-धीरे छोटे बच्चे की तरह चलने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आगे इसमें एक और वीडियो जुड़ा है जिसमें वे व्हीलचेयर पर पर बैठे हैं और उसे खुद चलाने की कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News