ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान, IPL 2020 में हार्दिक पांड्या हासिल करेगा ये खास उपलब्धि

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 02:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हार्दिक को लेरक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने कहा है कि इस साल युएई में होने वाले आईपीएल 2020 में हार्दिक मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनेगा। 


 
उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के कारण लम्बे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहा है। इसी के साथ ही वह पिता भी बनने वाला है। मुझे लगता है कि इन चीजों से उसे अतिरिक्त ऊर्जा मिलेगी और वह यूएई में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बन जाएगा। 

पांड्या की आईपीएल में औसत 29 की है और उसने 32 की औसत से 42 विकेट्स भी चटकाए हैं। वह आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का महत्वपूर्व खिलाड़ी है जोकि चार बार खिताब जीत चुकी है। 

गौर हो कि शुक्रवार को आईपीएल के चेयरनैन बृजेश पटेल ने पुष्टि की थी कि आईपीएल 2020 यूनाइटेड अरब अमीरात में होगा। ये टी20 टूर्नामेंट 19 सितम्बर से शुरू होगा जबकि फाइनल मुकाबला 8 नवम्बर को खेला जाएगा। 

Sanjeev