कोच जयवर्धने बोले- हार्दिक पांड्या अकेले फिनिशर नहीं होंगे, इन्हें भी कर रहे तैयार

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 11:24 AM (IST)

अबुधाबी : मुंबई इंडियन्स के कोच माहेला जयवर्धने के लिए यहां शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान आलराउंडर के कार्यभार पर करीबी नजर रखेंगे और उनका इरादा कुछ नए फिनिशर तैयार करने का है। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स उद्घाटन मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा जो कि पिछले एक साल में हार्दिक का पहला मैच होगा। उन्हें पिछले साल पीठ दर्द के कारण आपरेशन करवाना पड़ा था।

Hardik Pandya, finisher, Mahila Jayawardene, Mumbai indians, IPL, IPL 2020, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi,  IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020

जयवर्धने ने कहा- हार्दिक चोट से वापसी कर रहा है इसलिए हमें उस पर निगरानी रखनी होगी हालांकि वह नेट्स पर बहुत अच्छा दिख रहा है। दोनों पंड्या बंधुओं ने पिछले 3-4 वर्षों में मुंबई की तरफ से अहम भूमिका निभाई है।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान को पूछा गया था कि क्या हार्दिक को फिर से फिनिशर की भूमिका सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा- हम पूर्व में हार्दिक का अलग-अलग भूमिकाओं में उपयोग करते रहे हैं और हम इस पर गौर करेंगे। हमारे पास कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं जो यह भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए जब भी मौका होगा तब हम किसी को मैच के आखिर तक बने रहने के लिये कह सकते हैं।

Hardik Pandya, finisher, Mahila Jayawardene, Mumbai indians, IPL, IPL 2020, IPL 2020 News, IPL Latest News 2020, IPL 2020 News in Hindi,  IPL Update News, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020

आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के रूप में मुंबई के पास सलामी बल्लेबाज का विकल्प है लेकिन जयवर्धने ने स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा - क्विंटन डिकाक की सलामी जोड़ी के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा- विकल्प होना अच्छा रहता है। क्रिस लिन का जुडऩा बहुत अच्छा है लेकिन हमारे पास रोहित और क्विंटन की जोड़ी है और पिछले सत्र में भी उन्होंने एक दूसरे का बहुत अच्छा साथ दिया था। हम इस जोड़ी के साथ ही बने रहेंगे। लिन की मौजूदगी से हमारे पास विकल्प रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News