मैच के दौरान इस कारण घुटनों के बल बैठे हार्दिक पांड्या, पोलार्ड ने भी किया समर्थन

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 12:54 PM (IST)

अबुधाबी : मुंबई इंडियन्स के आलराउंडर हार्दिक पांड्या घुटने के बल बैठकर वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' यानि बीएलएम (अश्वेतों की जिंदगी मायने रखती है) का समर्थन करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पांड्या ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान ऐसा किया। इस आलराउंडर ने 21 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए। 

उन्होंने 19वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और वह एक घुटने के बल पर बैठे और उन्होंने अपना दायां हाथ उठाकर नस्लवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के प्रति अपना समर्थन जताया। वेस्टइंडीज के आलराउंडर और मुंबई के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपने दाएं हाथ की मुट्ठी भींचकर उनका समर्थन किया। 

पांड्या ने मैच के बाद अपनी तस्वीर भी ट्वीट की और उसका कैप्सन दिया ‘ब्लैक लाइव्स मैटर'। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जैसन होल्डर ने आईपीएल की किसी भी टीम के इस अभियान के प्रति समर्थन नहीं दिखाने पर पिछले सप्ताह निराशा व्यक्त की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News