फीडे महिला स्पीड शतरंज – भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें जीता पहला क्वालिफायर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 06:29 PM (IST)

हैदराबाद ( निकलेश जैन ) भारत की नंबर दो शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें  फीडे महिला स्पीड शतरंज का क्वालिफायर 1 जीतकर स्पीड चैस के मुख्य फाइनल मे जगह बना ली है , उन्होने फाइनल मुक़ाबले मे वियतनाम की ले ताओ गुएन फाम को 2-0 के अंतर से पराजित किया । इसके पहले हरिका नें सेमी फाइनल मे कजाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबाएवा को 1.5-0.5 तो क्वाटर फाइनल मे रूस की पोलिना शुवालोवा को 2-1 से मात दी ।

इससे पहले वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी को पहली ही उनके रेटिंग के आधार पर स्पीड चैस के मुख्य फाइनल मे स्थान मिला हुआ है । उनके अलावा रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक ,बुल्गारिया की एंटोनिया स्टेफ़्नोवा ,उक्रेन की अन्ना मुजयचूक ,यूएसए की इरिना कृश ,रूस के लागनों काटेरयना को भी प्रतियोगिता मे सीधा प्रवेश दिया गया है । प्रतियोगिता का कुल पुरुष्कार 64.000 यूएस डॉलर का रखा गया है ।

Content Writer

Niklesh Jain