हरमनप्रीत ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 11:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रोमांचक मैच में ट्रेलब्लेजर्स को 2 रन से मात देने के बाद सुपरनोवाज टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है। हरमनप्रीत ने कहा कि टीम के गेंदबाजों को सलाम है जिस तरह से उन्होंने दबाव को झेला और गेंदबाजी की। हर खेल जो आप खेलते हैं आप उसे जीतना चाहते हैं।

हरमनप्रीत ने आगे कहा कि शुरुआत में हम कम से कम 160 रन देख रहे थे लेकिन हम जानते थे कि गेंद घूम रही थी और हमारे स्पिनर खेल में आएंगे। दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे इसीलिए हम ऑफ स्पिनर गेंदबाज की तरफ गए।  के लिए गए। आज ज्यादा ओस नहीं थी। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे और इस जीत के साथ आत्मविश्वास अधिक हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News