सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पहुंचीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2023 - 06:39 PM (IST)

मुंबई (महाराष्ट्र) : भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को मुंबई के सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की। हरमनप्रीत ने रविवार को बतौर कप्तान भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। यह भारत की ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पहली टेस्ट जीत भी थी। इससे पहले भारतीय टीम ने इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड की महिला टीम को भी एकमात्र टेस्ट में मात दी थी।

Harmanpreet Kaur, Harmanpreet Kaur reached Siddhivinayak Ganpati temple, सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पहुंचीं हरमनप्रीत कौर


हरमनप्रीत आने वाले दिनों में वनडे और टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी होंगी। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टेस्ट मैच जीतकर टीम ने इतिहास रच दिया। अब टीम इंडिया 28 दिसंबर, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को तीन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी। सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीन टी20 मैच 5, 7 और 9 जनवरी को नवी मुंबई में खेले जाएंगे।

 


एकदिवसीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा और हरलीन देयोल

 

टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सायका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मिन्नू मणि।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News