विश्व कप में शर्मनाक हार और न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज जीतकर बोली हरमनप्रीत कौर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 09:26 PM (IST)
खेल डैस्क : बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए यह महीना मिला जुला रहा। टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना उनके लिए निराशाजनक रहा लेकिन विश्व कप के ठीक बाद चैंपियन न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद वह राहत महसूस कर रही होंगी। हरमनप्रीत का बल्ला टी20 विश्वकप में भी बाखूबी चला था लेकिन आखिरी मुकाबले में वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे में उन्होंने अर्धशतक लगाकर कुछ राहत जरूर महसूस की होगी। सीरीज जीतकर वह बेहद खुश दिखीं। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उनकी यह झलक देखने को भी मिली।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि जैसा कि मैंने सुबह कहा था, हमने कई चीजों पर चर्चा की और वास्तव में खुशी है कि हम आज उन पर अमल कर सके। जब भी हम खेलते हैं, हम हमेशा अपना 100% देना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें आपके मुताबिक नहीं होतीं। एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर आपको खुद को आगे बढ़ाते रहना होता है। हमने टीम बैठक में इन बातों पर चर्चा की, इसलिए हम वास्तव में खुश हैं कि हम पिछले गेम में हार के बाद वापसी कर सके।
हरमनप्रीत ने कहा कि आज स्मृति को श्रेय देना चाहूंगी, वह शुरू में संघर्ष कर रही थी लेकिन वह रन बनाने में सफल रही। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि हम किसी भी कीमत पर यह सीरीज जीतना चाहते थे। हमारी साझेदारी से वास्तव में मैं खुश हूं। हमारे क्षेत्ररक्षण की हमेशा बात होती है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हमें कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन तब तक नतीजों का इंतजार कर रहे हैं जब तक हम सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण टीम नहीं बन जाते।
वहीं, सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि हमें खिलाड़ियों पर अविश्वसनीय गर्व है। अपनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (अमीलिया केर) का चोटिल होना भारी पड़ा। कठिन परिस्थितियों में हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए हमें अपने समूह पर बहुत गर्व है। हमने वास्तव में कड़ा संघर्ष किया और अब घर लौटने और थोड़ा आराम करने का समय आ गया है। 232 पर्याप्त नहीं था लेकिन यह एक अच्छा स्कोर था। परिस्थितियां कठिन थीं और टीम ने शानदार चरित्र और लचीलापन दिखाया। लड़ते रहना बहुत अच्छी बात है, हम उतने अच्छे नहीं थे लेकिन हम घर जाकर विचार करेंगे और मजबूत होकर वापस आएंगे।
ऐसा रहा मुकाबला
ब्रुक हैलिडे की 86 रन की पारी ने न्यूजीलैंड को खराब शुरुआत से उबारते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच में 232 रन तक पहुंचा दिया। अनुभवी दीप्ति शर्मा ने 3 जबकि प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 49.5 ओवर में ऑल आउट कर दिया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने शैफाली वर्मा (12) का विकेट जल्द गंवा दिया। लेकिन यस्तिका भाटिया ने 35, स्मृति मंधाना ने 100 तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 59 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।