द हंड्रेड के ओपनिंग मुकाबले में हरमनप्रीत ने खेली धुआंधार पारी
punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली : इंग्लैंड में द हंड्रेड (वुमेंस) की शुरूआत हो चुकी है। और पहले ही मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल वुमेन की ओर से खेलते हुए भारतीय स्टार हरमनप्रीत कौर ने धुआंधार पारी खेली। उक्त मैच मैनचेस्टर ओरिजिनल वुमेन और ओवल इनविसिबल वुमेन में खेला गया। 100 गेंदों वाले इस मुकाबले में पहले खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल ने 6 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में ओवल इनविसिबल ने 98 गेंदों पर 5 विकेट खोकर 139 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इससे पहले मैनचेस्टर की कप्तान केट क्रॉस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। एमा लम्ब बिना खाता खोले आऊट हुई तो लिजेल ली और जॉर्जी बॉयस में दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। बॉयस ने 19 गेंदों पर 21 तो ली ने 39 गेंद पर 6 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में आई हरमनप्रीत ने 16 गेंद पर 6 चौके की मदद से 29 रन बनाए तब मैनचैस्टर की टीम 135 रनों तक पहुंच पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविसिबल को महज 7 रन के स्कोर पर एलिस कैपसी के रूप में पहला झटका लगा। वहीं इसी स्कोर पर ग्रेस गिब्स भी बिना खाता खोले आऊट हो गईं। 36 रन तक 4 विकेट गंवाने के बाद ओवल की टीम काफी मुश्किल में लग रही थी। कप्तान डेन वैन निकर्क और मरिजाने कैप ने 73 रनों की पार्टनरशिप की। निकर्क ने 42 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए जबकि कैप ने 27 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। मैनचेस्टर की ओर से कप्तान केट क्रॉस ने 3 विकेट चटकाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Cricket World Cup : न्यूजीलैंड से प्रैक्टिस मैच हारी पाकिस्तान, 44 ओवर में ही गंवा दिया 345 का स्कोर

Recommended News
Recommended News

Shani Dev की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना आ सकता है जीवन में संकट

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

इन 5 वजहों से व्यक्ति के हाथ में नहीं टिकता है धन, आप भी जान लें ये Vastu Tips