हाकी : तोक्यो ओलंपिक से पहले बोले उपकप्तान हरमनप्रीत- धीमे खेल से बचना होगा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 08:34 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय पुरूष हाकी टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि इस साल तोक्यो में होने वाले ओलंपिक को देखते हुए टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ओलंपिक शुरू होने में 150 से भी कम दिन बचे हैं। हरमनप्रीत ने कहा कि टीम को कुछ विभागों में मेहनत करनी होगी। हरमनप्रीत ने कहा कि हमने पिछले मैचों में क्वार्टर के बीच में धीमे खेल और लय बरकरार नहीं रखने का खामियाजा भुगता है। ओलंपिक में जाने से पहले यह हमारे लिये चिंता का विषय है।

इस ड्रैग फ्लिकर ने कहा कि कोच (ग्राहम रीड) का मानना है कि हमें सर्कल भेदने, सर्कल के बाहर विरोधी खिलाड़ी से निपटने और ज्यादा पेनल्टी कार्नर नहीं देने पर काम करना होगा। एक लंबे शिविर से इन सभी चीजों में सुधार करने का मौका मिलेगा। भारत ने एफआईएच प्रो लीग चैम्पियनशिप में नीदरलैंड के खिलाफ 5-1 और 3-3 (3-1) की जीत के साथ शानदार आगाज किया। टीम ने इसके बाद विश्व चैम्पियन बेल्जियम को 2-1 से हराया लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

एफआईएच प्रो लीग चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 3-4 से गंवाने के बाद भारत ने उसके खिलाफ दूसरे मुकाबले में 2-2 (3-1) से सफलता हासिल की। हरमनप्रीत ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि दुनिया की शीर्ष तीन टीमों के खिलाफ अच्छे परिणाम से हमारा मनोबल बढ़ा है लेकिन बहुत सारे विभाग हैं जो अभी भी चिंता का सबब बने हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News