हार के बाद हरमनप्रीत ने माना- हमें सुधार की जरूरत

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 07:15 PM (IST)

वडोदरा : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कार्यवाहक कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीन मैचों की सीरीज के शुरूआती मैच में आॅस्ट्रेलिया से मिली आठ विकेट की करारी हार के बाद कहा कि सभी खिलाडिय़ों को खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए कुछ सुधार जरूरी हैं। इन पर आगामी समय पर काम किया जाएगा। बता दें कि भारत को पहले मैच से पहले ही करारा झटका लगा क्योंकि कप्तान मिताली राज बीमार होने के कारण इसमें नहीं खेल सकीं।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ हमारे लिए दिन काफी कठिन रहा। हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेले और इसलिए जीत के हकदार नहीं थे। वह (मिताली राज की अनुपस्थिति) हमारे लिए अहम खिलाड़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें खुशी है कि निचले मध्यक्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमने बोर्ड पर अच्छा स्कोर नहीं बनाया था और फिर हमने मैदान के अनुसार गेंदबाजी भी नहीं की। पूजा वस्त्राकर दक्षिण अफ्रीका में अच्छा खेली थी और आज भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया।’’ 

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम उससे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। हमें अपनी बल्लेबाजी में अच्छा करने की जरूरत है और साथ ही गेंदबाजों को भी बेहतर योगदान करना होगा।’