आखिरी टेस्ट में उस्मान ख्वाजा करेंगे ओपनिंग, यह ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज हुआ बाहर

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 12:06 PM (IST)

होबार्ट : पांचवें एशेज टेस्ट के लिए मार्कस हैरिस को आस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह उस्मान ख्वाजा अब डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे। दिन रात का टेस्ट शुक्रवार से होबार्ट में शुरू होगा। आस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन, एडीलेड और मेलबर्न में पहले तीन टेस्ट जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है जबकि सिडनी में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। 

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हैरिस के बाहर होने की पुष्टि की। उन्होंने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड फिटनेस टेस्ट में खरे उतरने पर ही खेल सकेंगे। बोलैंड की पसली में सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। उनके नहीं खेलने पर झाय रिचर्डसन या माइकल नेसेर को टीम में रखा जा सकता है। 

गौर हो कि सिडनी के मैदान में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाया था। उनकी इस पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट जीतने में कामयाब नहीं हो पाया और इंग्लैंड की टीम रोमांचक मैच को ड्रॉ करवाने में कामयाब हुई। 

Content Writer

Raj chaurasiya